मेसर्स सेवन हेवन लिज़िंग एण्ड फाइनान्स लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया गया
14 अगस्त 2009 मेसर्स सेवन हेवन लिज़िंग एण्ड फाइनान्स लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया गया भारतीय रिज़र्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार करने के लिए मेसर्स सेवन हेवन लिज़िंग एण्ड फाइनान्स लिमिटेड जिसका पंजीकृत कार्यालय : 70(0), सेंट्रल अवेन्यू रोड, चेंबूर, मुंबई-400071 है,को जारी किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र दिनांक 14 जुलाई 2009 को रद्द कर दिया है क्योंकि कंपनी ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था के कारोबार से हटने का विकल्प चुना है। पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद कंपनी, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं कर सकती है। जे.डी.देसाई प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/250 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: