भारत और पाकिस्तान में वाणिज्यिक बैंक की मौज़ूदगी - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत और पाकिस्तान में वाणिज्यिक बैंक की मौज़ूदगी
7 नवंबर 2005
भारत और पाकिस्तान में वाणिज्यिक बैंक की मौज़ूदगी
भारतीय रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के बीच परस्पर सहमति हुई है कि वे एक दूसरे के बैंंकों की शाखाएं खोलने की अनुमति देंगे, भारत के दो बैंकों की शाखाएं पाकिस्तान में और पाकिस्तान के दो बैंकों की शाखाएं भारत में।
भारतीय रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान द्वारा अपनी-अपनी विनियामक नीतियों और प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष बैंकों को परस्पर सहमति के आधार पर शाखाएं खोलने की अनुमति दी जायेगी। उन बैंकों की और शाखाओं को लाइसेंस देना भारतीय रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान अपनी- अपनी नीति और समय-समय पर विदेशी बैंकों को लाइसेंस देने के लिये लागू मानदण्डों के अनुसार तय करेंगे।
आपको याद होगा कि स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के गवर्नर डा. इशरत हुसैन के आमंत्रण पर भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डा. वाइ. वी. रेड्डी ने 18 मई 2005 को कराची का दौरा किया था और इसी आदान-प्रदान में गवर्नर डा. हुसैन ने 8 अक्तूबर 2005 को मुंबई का दौरा किया था।
अल्पना किल्लावाला
प्रेस प्रकाशनी : 2005-2006/551