अखिल भारतीय वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय विवरण पर व्यापक मास्टर निर्देश
23 जून 2016 अखिल भारतीय वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय विवरण पर व्यापक मास्टर निर्देश भारतीय रिज़र्ब बैंक (आरबीआई) ने आज वित्तीय विवरणों पर मास्टर निर्देश-अखिल भारतीय वित्तीय संस्थाओं (एआइएफआइ-एक्जिम बैंक, नाबार्ड, एनएचबी और सिडबी) द्वारा प्रस्तुतीकरण, प्रकटीकरण और रिपोर्टिंग जारी किया। आज जारी किए गए मास्टर निदेश में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अब तक इस विषय पर जारी किए गए सभी सबंधित अनुदेशों को समेकित किया गया है, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित इन चार एआइएफआई के रिपोर्टिंग फार्मेटों को कुछ युक्तिसंगत बनाया गया है। ये निर्देश उन सभी के लिए लागू होगें। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2992 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: