भारतीय रिज़र्व बैंक संदर्भ दर की गणना और उसका प्रचार-प्रसार - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक संदर्भ दर की गणना और उसका प्रचार-प्रसार
6 अगस्त 2008
भारतीय रिज़र्व बैंक संदर्भ दर की गणना और उसका प्रचार-प्रसार
बैंक द्वारा दैनिक आधार पर स्पॉट अमरीकी डॉलर/भारतीय रुपया तथा स्पॉट यूरो/भारतीय रुपया के लिए संदर्भ दरों का समेकन किया जाता है और उसे जारी किया जाता है। ये दरें प्रत्येक सप्ताह (शनिवार को छोडकर) दोपहर 12.00 बजे के आस-पास कुछ चयनित बैंकों से प्राप्त बोली/माँग दरें के माध्यमिक औसत पर निर्धारित की जाती हैं। सहभागी बैंकों का चयन उनकी स्थिति, घरेलू विदेशी मुद्रा बाज़ार में उनका बाज़ार-हिस्सा और प्रतिनिधि स्वभाव के आधार पर किया जाता है। रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकों के चयन की पद्धति और चयन करने के तौर-तरीकों की आवधिक आधार पर समीक्षा की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संदर्भ दर बाज़ार गतिविधियों का एक सच्चा प्रतिबिंब है।
जी. रघुराज
उप महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/163