RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

111746839

लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) के मंडल के निदेशकों के लिए 27 सितंबर 2024 को बेंगलुरु में सम्मेलन आयोजित किया गया

भारतीय रिज़र्व  बैंक ने आज लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) के मंडल के निदेशकों के लिए बेंगलुरू में एक सम्मेलन आयोजित किया। श्री स्वामीनाथन जे, उप गवर्नर  ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।  'एसएफबी में सुशासन – धारणीय संवृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा देना' विषय पर आधारित यह कार्यक्रम पर्यवेक्षी कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसे रिज़र्व बैंक हाल के दिनों में अपने पर्यवेक्षित निकायों के निदेशकों के साथ आयोजित कर रहा है। इससे पहले, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी क्षेत्र के बैंकों के मंडल के निदेशकों के  लिए सम्मेलन मई 2023  में और शहरी सहकारी बैंकों के लिए अगस्त 2023  और जून 2024  में आयोजित किए गए थे।

सम्मेलन में कार्यपालक निदेशकों श्री एस सी मुर्मू, श्री रोहित जैन और श्री आर एल के राव के साथ-साथ भारतीय रिज़र्व बैंक के पर्यवेक्षण, विनियमन और प्रवर्तन विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

उप गवर्नर श्री स्वामीनाथन जे. ने अपने मुख्य भाषण में, स्थिरता के साथ धारणीय  संवृद्धि की दिशा में लघु वित्त बैंकों को मार्गदर्शन देने में सुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने निदेशकों से उभरते जोखिमों की पहचान करने और उन्हें कम करने में सतर्क और सक्रिय रहने का आह्वान किया तथा टिकाऊ व्यापार मॉडल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल खतरों से बचाव के लिए साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया और बैंकिंग सेवाओं की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समावेशन, ग्राहक सेवा और शिकायत निवारण पर अधिक ध्यान देने का आग्रह किया।

सम्मेलन में आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ‘सुशासन और आश्वासन कार्य’, ‘व्यावसायिक जोखिम – विनियामक और पर्यवेक्षी अपेक्षाएं’ और ‘आईटी प्रणाली और साइबर सुरक्षा’ के क्षेत्रों में तकनीकी सत्र भी आयोजित किए गए। तकनीकी सत्रों के बाद 'बैंकों में मंडल आचरण' पर एक बाहरी विशेषज्ञ द्वारा बातचीत की गई और 'एसएफबी की संभावनाएं और चुनौतियां' विषय पर चुनिंदा एसएफबी के स्वतंत्र निदेशकों द्वारा एक पैनल चर्चा की गई।

सम्मेलन का समापन भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक  निदेशकों के साथ प्रतिभागियों  के खुले विचार-विमर्श सत्र के साथ हुआ।

    

(पुनीत पंचोली)  
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1176

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?