भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों का रूपांतरण/स्विच - आरबीआई - Reserve Bank of India
81010912
15 फ़रवरी 2023 को प्रकाशित
भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों का रूपांतरण/स्विच
15 फरवरी 2023 भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों का रूपांतरण/स्विच वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही के लिए विपणन योग्य दिनांकित प्रतिभूतियों के लिए 29 सितंबर 2022 को जारी कैलेंडर के अनुसार, सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों के स्विच के लिए नीलामी हर महीने के तीसरे सोमवार को आयोजित की जानी निर्धारित है। चूंकि, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए स्विच से संबंधित बजटीय प्रावधान पूरा हो गया है, भारत सरकार के परामर्श से फरवरी और मार्च 2023 में होने वाली स्विच नीलामियां आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1727 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?