दैनिक परिवर्ती दर रेपो (वीआरआर) नीलामी - आरबीआई - Reserve Bank of India
132255027
26 मई 2025
को प्रकाशित
दैनिक परिवर्ती दर रेपो (वीआरआर) नीलामी
दिनांक 15 जनवरी 2025 की प्रेस प्रकाशनी 2024-2025/1933 के माध्यम से घोषित किए अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक अगली सूचना तक मुंबई में सभी कार्य दिवसों पर दैनिक परिवर्ती दर रेपो (वीआरआर) नीलामी आयोजित करेगा, जिनका प्रत्यावर्तन अगले कार्य दिवस पर होगा। 2. चलनिधि स्थितियों के आकलन के आधार पर, यह निर्णय लिया गया है कि 27 मई 2025, मंगलवार को पूर्वाह्न 10:00 से पूर्वाह्न 10:30 के बीच आयोजित की जाने वाली दैनिक परिवर्ती दर रेपो (वीआरआर) नीलामी के लिए अधिसूचित राशि ₹25,000 करोड़ होगी। (पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/410 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?