अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की जमाराशियां - मार्च 2019 - आरबीआई - Reserve Bank of India
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की जमाराशियां - मार्च 2019
15 नवंबर 2019 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की जमाराशियां1 - मार्च 2019 भारतीय रिजर्व बैंक ने आज ‘अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की जमाराशि – मार्च 2019’ का प्रकाशन अपने भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी डेटाबेस (डीबीआईई) नामक पोर्टल (वेब-लिंक: https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications#!18) पर जारी किया। अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) {क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) सहित} मूलभूत सांख्यिकी विवरणी (बीएसआर) -22 के अंतर्गत जमाओं के प्रकार (चालू, बचत और मियादी) के अनुसार, संस्थागत क्षेत्रवार स्वामित्व, मीयादी जमाराशि की परिपक्वता पद्धति और कर्मचारियों की संख्या संबंधी आंकड़े शाखावार रिपोर्ट करते हैं। ये आंकड़े अलग-अलग स्तर (जैसे जमा का प्रकार; जनसंख्या समूह; बैंक समूह; राज्य, जिला; केंद्र; ब्याज दर सीमा;आकार; मूल तथा अवशिष्ट परिपक्तवता) पर जारी किए जाते हैं। मुख्य मुख्य बातें:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1195 1 मार्च 2019 के प्रथम रिपोर्टिंग शुक्रवार के लिए पाक्षिक फॉर्म-ए रिटर्न (आरबीआई अधिनियम 1934 की धारा 42 (2) के तहत एकत्र) पर आधारित आंकड़े पहले ही हमारी वेबसाइट (होम> सांख्यिकी> डेटा रिलीज> पाक्षिक - भारत में अनुसूचित बैंक की स्थिति का विवरण) में प्रकाशित किये गए हैं तथा 31 मार्च 2019 के लिए एससीबी की जमाराशि और ऋण पर त्रैमासिक सांख्यिकी के आधार पर अलग-अलग आंकड़े हमारी वेबसाइट (होम> सांख्यिकी> डेटा रिलीज>त्रैमासिक> एससीबी के जमाराशि और ऋण पर त्रैमासिक सांख्यिकी) पर प्रकाशित किये गये हैं। 2 मार्च 2019 के लिए बीएसआर-2 सर्वेक्षण में एससीबी में जमाराशि की संरचना और स्वामित्व पैटर्न पर बीएसआर-4 सर्वेक्षण भी शामिल है। तदनुसार, डेटा तालिकाओं को पुनः निर्मित किया गया। |