प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों (यूसीबी) से संबंधित सभी नीतिगत मामलों के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों (यूसीबी) से संबंधित सभी नीतिगत मामलों के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करना
25 मई 2023 प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों (यूसीबी) से संबंधित सभी नीतिगत मामलों के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिनांक 12 मई 2023 को नेशनल फेडरेशन ऑफ़ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज़ लिमिटेड (एनएएफ़सीयूबी), कुछ राज्यों के यूसीबी के परिसंघों (फेडरेशनों) और चुनिंदा यूसीबी के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की। जैसा कि बैठक में संकेत दिया गया था, तथा यूसीबी क्षेत्र से संबंधित नीति/ विनियामकीय मामलों के संबंध में परिसंघों के साथ गहन समन्वय और केंद्रित बातचीत करने की दृष्टि से, यह निर्णय लिया गया है कि मुख्य महाप्रबंधक, विनियमन विभाग को क्षेत्रीय स्तर के मामलों पर यूसीबी और अन्य संबंधित संस्थाओं के साथ संपर्क के लिए एक नोडल बिंदु के रूप में नामित किया जाए। नामित वरिष्ठ अधिकारी तिमाही आधार पर यूसीबी/ परिसंघों के प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक बातचीत करेंगे। नोडल अधिकारी का संपर्क विवरण निम्नानुसार है:
मुख्य महाप्रबंधक, यूसीबी क्षेत्र/ परिसंघों से नीति संबंधी सभी संदर्भों के समन्वय के लिए एक नोडल बिंदु के रूप में कार्य करेंगी। प्रत्येक बैंक संबंधी मामले मौजूदा व्यवस्था के अंतर्गत निपटाए जाते रहेंगे। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/282 |