वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान भारत के भुगतान संतुलन में गतिविधियां - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान भारत के भुगतान संतुलन में गतिविधियां
22 दिसंबर 2015 वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान भारत के वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही अर्थात जुलाई-सितंबर के लिए भारत के भुगतान संतुलन पर प्रारंभिक आंकड़ों को विवरण I (बीपीएम6 फार्मेट) और विवरण II (पुराने फार्मेट) में उपलब्ध कराया गया है। वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में भारत के भुगतान संतुलन की प्रमुख विशेषताएं
अप्रैल-सितंबर 2015 के दौरान भुगतान संतुलन (2015-16 की पहली छमाही)
विदेशी मुद्रा भंडार (बीओपी आधार पर) में वर्ष 2014-15 की पहली छमाही के 18.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में वर्ष 2015-16 की पहली छमाही में 10.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अभिवृद्धि हुई। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/1478 |