निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंअी निगम ने जमा बीमा के लिए प्रीमियम बढ़ाया - आरबीआई - Reserve Bank of India
निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंअी निगम ने जमा बीमा के लिए प्रीमियम बढ़ाया
16 मार्च 2005
निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंअी निगम ने जमा बीमा के लिए प्रीमियम बढ़ाया
निक्षेप बीमा तथा प्रत्यय गारंटी निगम ने जमा बीमा प्रीमियम को मूल्यांकन योग्य जमा राशि के 100 रुपये के लिए 5 पैसे प्रति वर्ष से बढ़ा कर 10 पैसे प्रति 100 रुपये करने का निर्णय लिया है। यह प्रीमियम दो वर्ष की अवधि के दौरान क्रमिक रूप से बढ़ाया जायेगा। पहले चरण में प्रीमियम दर मूल्यांकन योग्य जमाराशियों के प्रति 100 रुपये के लिए वित्तीय वर्ष 2005 के लिए 5 पैसे से बढ़ा कर 8 पैसे प्रति वर्ष की जायेगी। दूसरे चरण में जमा बीमा प्रीमियम को मूल्यांकन योग्य प्रति 100 रुपये के लिए 8 पैसे से बढ़ा कर 10 पैसे प्रति वर्ष किया जायेगा। प्रीमियम में बढ़ोतरी का दूसरा चरण वित्तीय वर्ष 2005-06 से प्रभावी होगा। इस तरह से बीमावफ्त बैंकों को मूल्यांकन योग्य जमाराशियों के लिए प्रति 100 रुपये के लिए 10 पैसे प्रति वर्ष की दर पर प्रीमियम अप्रैल-सितंबर 2005 से बाद की पहली छमाही से अदा करना होगा।
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2004-2005/966