बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 35 ए के अंतर्गत निदेश – शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता, बेंगलूरु, कर्नाटक – अवधि बढ़ाना - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 35 ए के अंतर्गत निदेश – शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता, बेंगलूरु, कर्नाटक – अवधि बढ़ाना
8 जनवरी 2023 बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 35 ए के अंतर्गत निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 35ए के अंतर्गत शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता, बेंगलूरु को दिनांक 7 अप्रैल 2022 के निदेश सीओ.डीओएस.डीएसडी.सं.एस 98/10-01-023/2022-23 के माध्यम से निदेश जारी किए गए थे, जिनकी वैधता अवधि को समय-समय पर बढ़ाया गया और इसे पिछली बार दिनांक 6 अक्तूबर 2022 के निदेश डीओआर.एमओएन/डी-34/10.01.023/2022-23 द्वारा 7 जनवरी 2023 तक बढ़ाया गया था। 2. भारतीय रिज़र्व बैंक इस बात से संतुष्ट है कि जनहित में शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता, बेंगलूरु को जारी तथा समय-समय पर यथासंशोधित 7 अप्रैल 2022 के निदेश सीओ.डीओएस.डीएसडी.सं.एस 98/10-01-023/2022-23 की परिचालन अवधि, जिसे पिछली बार 6 अक्तूबर 2022 के निदेश डीओआर.एमओएन/डी-34/10.01.023/2022-23 द्वारा संशोधित किया गया था, को बढ़ाया जाना आवश्यक है । तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 35 ए की उपधारा (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एतदद्वारा निदेश देता है कि शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता, बेंगलूरु को जारी तथा समय-समय पर यथासंशोधित दिनांक 7 अप्रैल 2022 के निदेश सीओ.डीओएस.डीएसडी.सं.एस 98/10-01-023/2022-23, जिसे पिछली बार 6 अक्तूबर 2022 के निदेश डीओआर.एमओएन/डी-34/10.01.023/2022-23 द्वारा 7 जनवरी 2023 तक बढ़ाया गया था, बैंक पर दिनांक 8 जनवरी 2023 से दिनांक 7 अप्रैल 2023 तक अगले तीन माह की अवधि के लिए लागू रहेंगे, तथा ये निदेश समीक्षाधीन होंगे। 3. समय-समय पर यथासंशोधित संदर्भाधीन निदेश के अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1512 |