डॉ. राकेश मोहन ने भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर के पद से 10 जून 2009 को पदत्याग किया ताकि वे स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय विकास स्टेनफोर्ड केंद्र में विख्यात परामर्शी प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति ग्रहण कर सके ।
डॉ. मोहन ने रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर के रूप में 9 सितंबर 2002 से 31 अक्तूबर 2004 तक सेवा की, जब उन्हें वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। वे रिज़र्व बैंक में पुन: लौटे जब उन्हें 2 जुलाई 2005 को उप गवर्नर के रूप में पुन: प्रतिनियुक्त किया गया।
डॉ. मोहन ने उप गवर्नर के रूप में मौद्रिक नीति, वित्तीय बाज़ार, आर्थिक अनुसंधान और सांख्यिकी, सचिव विभाग और संचार के प्रभारी रहे थे। हाल ही में, उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के विषयों पर तीन महत्त्वपूर्ण समितियों की अध्यक्षता/सह-अध्यक्षता की। इनमें वित्तीय क्षेत्र आकलन पर समिति, सुदृढ़ विनियमन बढ़ाना और पारदर्शिता मज़बूत करना पर जी-20 कार्य समूह तथा पूँजी प्रवाहों और उभरती बाज़ार अर्थव्यवस्थाओं पर वैश्विक वित्तीय प्रणाली (सीजीएफएस) रिपोर्ट पर समिति है।
जी. रघुराज उप महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/2006
RbiTtsCommonUtility
प्ले हो रहा है
सुनें
LOADING...
0:062:49
संबंधित एसेट
आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक
RbiSocialMediaUtility
इस पेज को शेयर करें:
आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!
RbiWasItHelpfulUtility
क्या यह पेज उपयोगी था?धन्यवाद!
अधिक जानकारी देना चाहेंगे?
प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद!प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद!