"एक खुली अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के अंतर्गत मौद्रिक नीति, विदेशी मुद्रा बाज़ारों और प्रतिसूचना" विषय पर विकास अनुसंधान समूह का अध्ययन - आरबीआई - Reserve Bank of India
"एक खुली अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के अंतर्गत मौद्रिक नीति, विदेशी मुद्रा बाज़ारों और प्रतिसूचना" विषय पर विकास अनुसंधान समूह का अध्ययन
3 सितंबर 2009 ‘एक खुली अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के अंतर्गत मौद्रिक नीति, भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘एक खुली अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के अंतर्गत मौद्रिक नीति, विदेशी मुद्रा बाज़ारों और प्रतिसूचना’ विषय पर विकास अनुसंधान समूह का अध्ययन जारी किया। यह अध्ययन प्रो. असीमा गोयल, इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान तथा रिज़र्व बैंक के स्टाफ सदस्य (श्री अयप्पन नायर, सहायक महाप्रबंधक, वित्तीय बाज़ार विभाग और डॉ. अमरेश समंतराय, सहायक परामर्शदाता, बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है।
[टिप्पणी: विकास अनुसंधान समूह (डीआरजी) का गठन वर्तमान अभिरूचि के विषयों पर मज़बूत विश्लेषणात्मक और अनुभवजन्य आधार के द्वारा समर्पित तीव्र और प्रभावी नीति-उन्मुख अनुसंधान करने के उद्देश्य से किया गया है। इन अध्ययनों में व्यक्त विचार इसके लेखकों के हैं और वे रिज़र्व बैंक के विचारों को नहीं दर्शाते हैं। जी. रधुराज प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/364 |