इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणालियां-नमूने के तौर पर आंकड़े - आरबीआई - Reserve Bank of India
113725770
02 दिसंबर 2016 को प्रकाशित
इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणालियां-नमूने के तौर पर आंकड़े
2 दिसंबर 2016 इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणालियां-नमूने के तौर पर आंकड़े भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज नवंबर 2016 माह के लिए चयनित भुगतान प्रणालियों के अनंतिम आंकड़े जारी किए। क्रेडिट/डेबिट कार्डों के उपयोग और प्री-पेड भुगतान लिखतों के आंकड़े स्वरूप में नमूने के तौर पर हैं क्योंकि उन्हें कुछ प्रमुख सहभागियों से ही प्राप्त किया गया है। 2 दिसंबर 2016 से, दैनिक आंकड़े एक दिन के अंतराल पर 31 दिसंबर 2016 तक जारी किए जाएंगे। यह उल्लेख किया जा सकता है कि भुगतान प्रणाली संकेतक मासिक आधार पर जारी किए जाते हैं और यह भारतीय रिज़र्व बैंक बुलेटिन का हिस्सा है https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_ ViewBulletin.aspx?Id=16609। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/1401
|
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?