जनता के लिए क्रॉफड़ मार्केट, मुंबई में विनिमय सुविधा
जनता के लिए क्रॉफड़ मार्केट, मुंबई में विनिमय सुविधा
21 अप्रैल 2003
जनता को विनिमय सुविधा में और विस्तार लाने की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक ने क्रॉफड़ मार्केट, मुंबई में विशेष व्यवस्थाएं की हैं। यह सुविधा बुधवार, 23 अप्रैल 2003 को दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे के बीच एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, अशोका शॉपिंग सेंटर, लोकमान्य टिळक रोड, टी. बी. हॉस्पिटल के पास, क्रॉफड़ मार्केट, मुंबई में उपलब्ध करायी जायेगी।
पर्याप्त मात्रा में जनता को स्वच्छ करेंसी नोट उपलब्ध कराने की दृष्टि से रिज़र्व बैंक ने हाल ही में कई उपाय किये हैं। इनमें निम्नलिखित शामिल हैं - महाराष्ट्र तथा गोवा में डाक घरों के ज़रिए सिक्कों के वितरण के लिए मुंबई में डाक प्राधिकारियों के साथ विशेष व्यवस्थाएं करना तथा केवल मुद्रा विनिमय उपलब्ध कराने तथा छोटे सिक्कों के वितरण के लिए और खराब नोट चलन से वापिस लेने के लिए चुने हुए केंद्रों पर महीने में किसी एक रविवार को कोई एक करेंसी चेस्ट शाखा खुली रखना।
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/1076