जनता के लिए माज़गांव में विनिमय सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
जनता के लिए माज़गांव में विनिमय सुविधा
जनता के लिए माज़गांव में विनिमय सुविधा
7 मार्च 2003
जनता को विनिमय सुविधा में और विस्तार लाने की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक ने माज़गांव में 5 रुपये के नोटों के पैकेट तथा सिक्के वितरित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। यह सुविधा बुधवार, 12 मार्च 2003 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे के बीच सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेंट मेरी स्ट्रीट, सेल्स टैक्स ऑफिस के पीछे, माज़गांव, मुंबई 400 010 में उपलब्ध करायी जायेगी।
पर्याप्त मात्रा में जनता को स्वच्छ करेंसी नोट उपलब्ध कराने की दृष्टि से रिज़र्व बैंक ने हाल ही में कई उपाय किये हैं। इनमें निम्नलिखित शामिल हैं - महाराष्ट्र तथा गोवा में डाक घरों के ज़रिए सिक्कों के वितरण के लिए मुंबई में डाक प्राधिकारियों के साथ विशेष व्यवस्थाएं करना तथा केवल मुद्रा विनिमय उपलब्ध कराने तथा छोटे सिक्कों के वितरण के लिए और खराब नोट चलन से वापिस लेने के लिए चुने हुए केंद्रों पर महीने में किसी एक रविवार को कोई एक करेंसी चेस्ट शाखा खुली रखना। ‘
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2002-2003/932