सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर विशेषज्ञ समिति - आरबीआई - Reserve Bank of India
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर विशेषज्ञ समिति
18 मार्च 2019 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर विशेषज्ञ समिति आपको विदित होगा कि रिज़र्व बैंक ने क्षेत्र के संरचनात्मक बाधाओं और कार्यनिष्पादन को प्रभावित करने वाले कारकों को समझने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया। समिति के गठन और कार्य क्षेत्र के बारे में विवरण /hi/web/rbi/-/press-releases/rbi-constitutes-expert-committee-on-micro-small-amp-medium-enterprises-msmes-45898 उपलब्ध है। समिति इसके विकास के लिए कारणों की पहचान करने और दीर्घकालिक समाधानों की पहचान करने के लिए क्षेत्र की एक व्यापक समीक्षा कर रही है। इसलिए, समिति ने निम्नलिखित पहलुओं पर जनता से बड़े पैमाने पर सुझाव आमंत्रित करने का निर्णय किया है: व्यक्ति / संस्था का नाम: ईमेल आईडी :
सुझाव और टिप्पणियां 28 मार्च 2019 तक मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग, केंद्रीय कार्यालय, 10 वीं मंजिल, फोर्ट, मुंबई-400001 को भेजी जा सकती हैं या ई-मेल किया जा सकता है। अनिरुद्ध डी. जाधव प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/2221 |