संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत एफआईआई /एफपीआई निवेश - प्रतिबंधित सूची में नाम शामिल करना - मेसर्स एल्प्रो इंटरनैशनल लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80125894
16 अक्तूबर 2017 को प्रकाशित
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत एफआईआई /एफपीआई निवेश - प्रतिबंधित सूची में नाम शामिल करना - मेसर्स एल्प्रो इंटरनैशनल लिमिटेड
16 अक्टूबर 2017 संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत एफआईआई /एफपीआई निवेश - भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स एल्प्रो इंटरनैशनल लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई)/विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के माध्यम से विदेशी शेयर धारिता ने अपनी चुकता पूंजी के 24% की समग्र सीमा को पार कर लिया है। इसलिए, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई)/विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की ओर से भारत में शेयर बाजारों के माध्यम से इस कंपनी के शेयरों के खरीद की आगे कोई अनुमति नहीं दी जाएगी। शैलजा सिंह प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1051 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?