सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना के अंतर्गत अंतिम मोचन – 9 मई 2025 (12 मई, 11 मई और 10 मई को अवकाश होने के कारण) को देय एसजीबी 2017-18 शृंखला I के अंतिम मोचन के लिए मोचन मूल्य - आरबीआई - Reserve Bank of India
132181413
02 मई 2025
को प्रकाशित
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना के अंतर्गत अंतिम मोचन – 9 मई 2025 (12 मई, 11 मई और 10 मई को अवकाश होने के कारण) को देय एसजीबी 2017-18 शृंखला I के अंतिम मोचन के लिए मोचन मूल्य
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना पर भारत सरकार की दिनांक 20 अप्रैल 2017 की अधिसूचना एफ.सं.4(8)-डब्ल्यूएंडएम/2017 (एसजीबी 2017-18 शृंखला I- जारी करने की तारीख 12 मई 2017) के अनुसार, स्वर्ण बॉण्ड की चुकौती, स्वर्ण बॉण्ड के जारी होने की तारीख से आठ वर्ष की समाप्ति पर की जाएगी। तद्नुसार, उपरोक्त शृंखला की अंतिम मोचन तिथि 9 मई 2025 (12 मई, 11 मई और 10 मई को अवकाश होने के कारण) होगी। 2. इसके अलावा, एसजीबी का मोचन मूल्य, मोचन की तारीख से पहले के सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले स्वर्ण के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा। तद्नुसार, 9 मई 2025 (12 मई, 11 मई और 10 मई को अवकाश होने के कारण) को देय अंतिम मोचन के लिए मोचन मूल्य ₹9486/- (नौ हजार चार सौ छियासी रुपये मात्र) प्रति एसजीबी यूनिट होगा, जो 28 अप्रैल 2025 - 2 मई 2025 (1 मई 2025 को अवकाश होने के कारण) सप्ताह के लिए स्वर्ण के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा।अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/246 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?