गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनएफ) निजी लिमिटेड कंपनियों का वित्त, 2015-16
31 मार्च 2017 गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनएफ) निजी लिमिटेड भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_45) पर गैर-सरकारी गैर-वित्तीय निजी लिमिटेड कंपनियों के वर्ष 2015-16 के वित्त से संबंधित आंकड़े जारी किए। ये आंकड़े चुनिंदा 292,308 एनजीएनएफ निजी लिमिटेड कंपनियों के लेखापरीक्षित वार्षिक लेखों के आधार पर संकलित किए गए हैं जो ऐसी कंपनियां की चुकता पूंजी का 32.9 प्रतिशत है। तुलना करने के लिए वर्ष 2013-14 से 2015-16 की तीन वर्षों की अवधि की आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। आंकड़ों पर ‘व्याख्यात्मक टिप्पणियां’ अनुलग्नक में दी गई हैं। मुख्य-मुख्य बातें
समग्र और सूक्ष्म स्तरों पर एनजीएनफ निजी लिमिटेड कंपनियों के कार्यनिष्पादन का विश्लेषण करने वाला लेख भारतीय रिज़र्व बैंक बुलेटिन के जून 2017 अंक में प्रकाशित किया जाएगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/2632 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: