RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
ODC_S1

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79930390

गैर-सरकारी गैर-वित्तीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के वित्त, 2012-13 के आंकड़े जारी किए गए

22 अक्टूबर 2014

गैर-सरकारी गैर-वित्तीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के वित्त, 2012-13
के आंकड़े जारी किए गए

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनएफ) प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के वित्त, 2012-13 से संबंधित आंकड़े जारी किए।

ये आंकड़े 1,628 एनजीएनएफ प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लेखापरीक्षित वार्षिक लेखों के आधार पर संकलित किए गए हैं। इसमें 2010-11 से 2012-13 तक तीन वर्षों की अवधि की तुलनात्मक तस्वीर प्रस्तुत की गई है। आंकड़ों पर व्याख्यात्मक टिप्पणियां अंत में दी गई हैं।

मुख्य-मुख्य बातें:

  • कम वृद्धि, विशेषत: सेवा क्षेत्र में, के कारण वर्ष 2012-13 में चयनित एनजीएनएफ प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों की बिक्री में सुधार हुआ। परिचालनात्‍मक व्‍यय और उत्‍पादन मूल्‍य दोनों में वर्ष 2012-13 में महत्‍वपूर्ण कमी दर्ज की गई। वर्ष 2012-13 में उत्‍पादन मूल्‍य की तुलना में परिचालनात्‍मक व्‍ययों में उच्‍चतर वृद्धि के कारण ब्‍याज, कर, अवमूल्‍यन और परिशोधन पूर्व अर्जन (ईबीआईटीडीए) में कम वृद्धि हुई।

  • ‘’मशीनरी और मशीन साधनों’’ और ‘’खाद्य उत्‍पाद और पेय’’ उद्योगों को छोड़कर पिछले वर्ष की तुलना में 2012-13 में विनिर्माण क्षेत्र में अधिकांश उद्योगों में ईबीआईटीडीए वृद्धि उच्‍चतर रही जबकि ‘’कंप्‍यूटर और संबंधित कार्यकलाप उद्योगों को छोड़कर सेवा क्षेत्र में वह कम रही।

  • चयनित कंपनियों की कुल निवल आस्तियों में वर्ष 2011-12 की तुलना में वर्ष 2012-13 में उच्‍च दर पर वृद्धि हुई। विनिर्माण क्षेत्र की तुलना में सेवा और निर्माण में विस्तार की उच्‍चतर गति देखी गई।

  • इक्विटी अनुपात में मूल उधार में समग्र स्‍तर पर वृद्धिशील प्रवृत्ति देखी गई। वर्ष 2012-13 में इक्विटी अनुपात में ऋण में भी वृद्धि हुई।

  • चयनित एनजीएनएफ प्रा. लि. कंपनियों का ब्‍याज राशि अनुपात (ब्‍याज अनुपात से ईबीआईटी) 2012-13 में सीमांत रूप से बढ़ा। एनजीएनएफ प्रा. लि. कंपनियों की आस्ति वृद्धि में बाह्य स्रोतों की प्रमुख भूमिका बनी रही। 2011-12 की तुलना में 2012-13 में निधियों के कुल स्रोतों में बाह्य स्रोतों की हिस्‍सेदारी में कमी आई।

  • निधियों के उपयोग में सकल स्‍थायी आस्ति सूचना की हिस्‍सेदारी में पिछले वर्ष की तुलना में 2012-13 में कमी आई।

समग्र स्तर पर बिक्री और उद्योग के आधार पर गैर-सरकारी गैर-वित्तीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के निष्पादन का विश्लेषण करने वाला आलेख आरबीआई बुलेटिन के नवंबर 2014 अंक में प्रकाशित किया जा रहा है।

संगीता दास
निदेशक

प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/829

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?