गैर-सरकारी गैर-वित्तीय सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के वर्ष 2014-15 के वित्त के आंकड़ों का प्रकाशन - आरबीआई - Reserve Bank of India
गैर-सरकारी गैर-वित्तीय सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के वर्ष 2014-15 के वित्त के आंकड़ों का प्रकाशन
31 मार्च 2016 गैर-सरकारी गैर-वित्तीय सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर गैर-सरकारी गैर-वित्तीय सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के वर्ष 2014-15 के वित्त से संबंधित आंकड़े जारी किए। ये आंकड़े चुनिंदा 16,923 एनजीएनएफ सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के लेखापरीक्षित वार्षिक लेखों के आधार पर संकलित किए गए हैं। ये कंपनियां आबादी चुकता पूंजी की 29.5 प्रतिशत हैं। इनमें से 16,587 कंपनियों से संबंधित आंकड़े कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) की प्रणालियों (एक्सटेंसिबल बिजनस रिपोर्टिंग लैंग्वेज (एक्सबीआरएल) और फार्म एओसी-4 (गैर-एक्सबीआरएल) पर आधारित हैं तथा शेष 336 कंपनियों के आंकड़े कैपिटलाइन प्लस डेटा सर्विसिज से प्राप्त किया गया है जिन्होंने अप्रैल 2014 से मार्च 2015 की अवधि के दौरान अपने लेखा बंद कर दिए हैं। ये आंकड़े वर्ष 2012-13 से 2014-15 की तीन वर्षों की अवधि की तुलनात्मक तस्वीर प्रस्तुत करते हैं। आंकड़ों पर ‘व्याख्यात्मक टिप्पणियां’ अनुलग्नक में दी गई हैं। मुख्य निष्कर्ष:
समग्र स्तर के साथ-साथ बिक्री आकार और उद्योग के आधार पर एनजीएनएफ सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के कार्यनिष्पादन का विश्लेषण करने वाला एक आलेख आरबीआई बुलेटिन के मई 2016 अंक में प्रकाशित किया जा रहा है। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2313 |