मार्च 2023 के लिए वित्तीय समावेशन सूचकांक - आरबीआई - Reserve Bank of India
मार्च 2023 के लिए वित्तीय समावेशन सूचकांक
15 सितंबर 2023
मार्च 2023 के लिए वित्तीय समावेशन सूचकांक
सरकार सहित संबंधित हितधारकों के परामर्श से भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश भर में वित्तीय समावेशन की सीमा को मापने के लिए एक सम्मिश्र वित्तीय समावेशन सूचकांक (एफआई-सूचकांक) का निर्माण किया था जिसे पहली बार मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए अगस्त 2021 में प्रकाशित किया गया था।
मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए सूचकांक तैयार किया गया है। मार्च 2022 में 56.4 की तुलना में मार्च 2023 के लिए एफआई-सूचकांक 60.1 है, जिसमें सभी उप-सूचकांकों में संवृद्धि देखी गई है। एफआई सूचकांक में सुधार मुख्य रूप से उपयोग और गुणवत्ता आयामों के योगदान से था, जो वित्तीय समावेशन की प्रगाढ़ता को दर्शाता है।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/930