मार्च 2025 के लिए वित्तीय समावेशन सूचकांक - आरबीआई - Reserve Bank of India
133150502
22 जुलाई 2025
को प्रकाशित
मार्च 2025 के लिए वित्तीय समावेशन सूचकांक
भारतीय रिज़र्व बैंक ने, सरकार सहित संबंधित हितधारकों के परामर्श से, देश भर में वित्तीय समावेशन की सीमा को मापने के लिए एक सम्मिश्र वित्तीय समावेशन सूचकांक (एफआई-सूचकांक) का निर्माण किया था जिसे पहली बार मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए अगस्त 2021 में प्रकाशित किया गया था। मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए उक्त सूचकांक को संकलित किया गया है। मार्च 2025 के लिए एफ़आई-सूचकांक का मूल्य 67.0 है जबकि मार्च 2024 के लिए यह 64.2 था, जिसमें सभी उप-सूचकांकों, अर्थात, पहुंच, उपयोग और गुणवत्ता में वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 2025 में एफआई-इंडेक्स में सुधार, उपयोग और गुणवत्ता आयामों के योगदान से है, जो वित्तीय समावेशन की गहनता और निरंतर वित्तीय साक्षरता पहलों को दर्शाता है।
(पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/759 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?