RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

107400719

चार गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और दो आवास वित्त कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

10 नवंबर 2023

चार गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और दो आवास वित्त कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को
पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

निम्नलिखित 4 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया है I

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1 फोर्ड क्रेडिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अर्बन स्क्वायर, तीसरी मंजिल, एस.एफ. नंबर- 278/3ए & 9ए, वीओसी स्ट्रीट, गांधी नगर, ओएमआर, कोट्टिवक्कम, चेन्नई, तमिलनाडु - 600 041 बी-07.00802 12 दिसंबर 2014 10 अक्तूबर 2023
2 एकॉस्टिक कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड कमरा नंबर 4, तीसरी मंजिल, ए-06, श्याम नगर, बेनाड रोड, झोटवाड़ा, जयपुर, राजस्थान – 302012 बी-10.00277 5 अप्रैल 2018 13 अक्तूबर 2023

ii) अपंजीकृत मूल निवेश कंपनी (सीआईसी), जिन्हें पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1 वीएसजी ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड हाईटेंशन इलेक्ट्रिकल, ब्लॉक नंबर 1, मौजा, ए टी रोड, टोकलाई ब्रिज के पास, जोरहाट, असम-785001 बी.08.00201 27 मई 2016 3 अक्तूबर 2023

iii) समामेलन/ विलय/ विघटन/ स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ, आदि के पश्चात एनबीएफसी के विधिक इकाई के रूप में समाप्त होने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1 सेंट्रम माइक्रोक्रेडिट लिमिटेड लेवल-9, यूनिट 801, सेंट्रम हाउस, सी.एस.टी. रोड, विद्यानगरी मार्ग, कलिना, सांताक्रूज़ (ई), मुंबई, महाराष्ट्र – 400098 एन-13.02206 6 दिसंबर 2018 25 अक्तूबर 2023

इसके अलावा, निम्नलिखित आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी) ने राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) का अभ्यर्पण किया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 की धारा 29ए के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उनका पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।

iv) आवास वित्त संस्थान के कारोबार से बाहर निकलने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1 नेशनल ट्रस्ट हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड नंबर 88, माउंट रोड, गिंडी, चेन्नई, तमिलनाडु - 600032 01.0024.01 16 अगस्त 2001 21 सितंबर 2023

v) समामेलन/ विलय/ विघटन/ स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ, आदि के पश्चात एचएफ़सी के विधिक इकाई के रूप में समाप्त होने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1 हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड रेमन हाउस, 169 बैकबे रिक्लेमेशन, एच टी पारेख मार्ग, मुंबई, महाराष्ट्र - 400020 01.0006.01 31 जुलाई 2001 26 अक्तूबर 2023

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1275

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?