आईएमएफ़ द्वारा विशेष आहरण अधिकार का सामान्य आवंटन - आरबीआई - Reserve Bank of India
आईएमएफ़ द्वारा विशेष आहरण अधिकार का सामान्य आवंटन
1 सितंबर 2021 आईएमएफ़ द्वारा विशेष आहरण अधिकार का सामान्य आवंटन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने 23 अगस्त 2021 को भारत को विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.57 बिलियन (नवीनतम विनिमय दर पर लगभग 17.86 बिलियन अमरीकी डालर के बराबर) का आवंटन किया है। 23 अगस्त 2021 को भारत की कुल एसडीआर धारिता अब एसडीआर 13.66 बिलियन (नवीनतम विनिमय दर पर लगभग 19.41 बिलियन अमरीकी डालर के बराबर) हो गई है। एसडीआर धारिता में यह वृद्धि 27 अगस्त 2021 को समाप्त सप्ताह के लिए प्रकाशित होने वाले विदेशी मुद्रा भंडार (एफईआर) आंकड़ो में परिलक्षित होगी। एसडीआर धारिता किसी देश के एफईआर के घटकों में से एक है। आईएमएफ अपने सदस्यों को निधि में उनके मौजूदा कोटा के अनुपात में सामान्य एसडीआर आवंटित करता है। आईएमएफ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने 2 अगस्त 2021 (23 अगस्त, 2021 से प्रभावी) को लगभग 456 बिलियन एसडीआर के सामान्य आवंटन को मंजूरी दी थी, जिसमें से भारत का हिस्सा एसडीआर 12.57 बिलियन है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/792 |