विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि के प्रबंधन पर छमाही रिपोर्ट
4 अगस्त 2010 विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि के प्रबंधन पर छमाही रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक ने मार्च 2010 के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि के प्रबंधन पर 14वीं छमाही रिपोर्ट जारी की। आपको यह ज्ञात होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने छमाही रिपोर्टों के समेकन की प्रक्रिया शुरू की थी और अधिक पारदर्शिता लाने और प्रकटीकरण के स्तर को भी बढ़ाने के लिए लगभग तीन महीनों की अवधि में उसे सावर्जनिक डॉमेन पर भी जारी करना शुरू किया था। 30 सितंबर 2003 को समाप्त तिमाही की ऐसी पहली रिपोर्ट 3 फरवरी 2004 को जारी की गई थी। जे.डी.देसाई प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/188 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: