विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधि प्रबंध पर छमाही रिपोर्ट - आरबीआई - Reserve Bank of India
132592929
25 मार्च 2011
को प्रकाशित
विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधि प्रबंध पर छमाही रिपोर्ट
25 मार्च 2011 विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधि प्रबंध पर छमाही रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक ने सितंबर 2010 के संदर्भ में विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधि प्रबंध पर 15 वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। यह स्मरण होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने छमाही रिपोर्टों के संकलन और उन्हें वेबसाइट पर लगभग तीन महीने के अंतराल पर डालने की प्रक्रिया की शुरूआत अधिक पारदर्शिता लाने तथा प्रकटन के स्तर को भी बढ़ाने के लिए की थी। 30 सितंबर 2003 को समाप्त छमाही के लिए ऐसी प्रथम रिपोर्ट 3 फरवरी 2004 को जारी की गई थी। अजीत प्रसाद प्रेस पकाशनी:2010-2011/1373 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?