विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंध पर छमाही रिपोर्ट - मार्च 2014 - आरबीआई - Reserve Bank of India
79930954
01 अगस्त 2014
को प्रकाशित
विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंध पर छमाही रिपोर्ट - मार्च 2014
1 अगस्त 2014 विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंध पर छमाही रिपोर्ट - मार्च 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2014 के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंध पर छमाही रिपोर्ट जारी की है। 30 जून 2014 को विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है:
यह स्मरण होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने छमाही रिपोर्टें संकलित करने और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए इन्हें वेबसाइट पर डालने तथा प्रकटन स्तर में वृद्धि करने की प्रक्रिया शुरू की थी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/238 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?