विदेशी मुद्रा पारक्षित निधि के प्रबंध पर छमाही रिपोर्ट (सितंबर 2011)
28 फरवरी 2012 विदेशी मुद्रा पारक्षित निधि के प्रबंध पर छमाही रिपोर्ट (सितंबर 2011) भारतीय रिज़र्व बैंक ने सितंबर 2011 के संदर्भ में विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधि के प्रबंध पर 17वीं छमाही रिपोर्ट जारी की। आपको यह स्मरण होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने अधिक पारदर्शिता लाने तथा प्रकटन के स्तर को भी बढ़ाने के लिए छमाही रिपोर्टों के संकलन तथा वेबसाइट पर उसे डाले जाने की एक प्रक्रिया की शुरूआत की थी। ये रिपोर्टें तीन महीनों के अंतराल के बाद प्रकाशित की जाती हैं। 30 सितंबर 2003 को समाप्त छमाही के लिए ऐसी पहली रिपोर्ट 3 फरवरी 2004 को जारी की गई थी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/1381 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: