वित्तीय एवं पूंजी बाजार के लिए उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय एवं पूंजी बाजार के लिए उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक
13 जनवरी 2006
वित्तीय एवं पूंजी बाजार के लिए उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक
भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई में वित्तीय एवं पूंजी बाजार के लिए उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक आज आयोजित की गयी। भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. वाइ.वी.रेड्डी ने बैठक की अध्यक्षता की। श्री ए.के.झा, सचिव, आर्थिक कार्य, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, श्री एम.दामोदरन, अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), श्री सी.एस.राव, अध्यक्ष, बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण और वित्त मंत्रालय, भारतीय रिज़र्व बैंक और सेबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
वित्तीय एवं पूंजी बाजर के लिए उच्च स्तरीय समन्वय समिति वितीय क्षेत्र के नियंत्रकों के बीच सामंजस्य के लिए एक उच्चस्तरीय मंच है। यद्यपि उच्चस्तरीय सामन्य समिति की बैठक कभी-कभी ही होती है, भारतीय रिज़र्व बैंक, सेबी और बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के बीच गठित की गयी अन्य तकनीकी समितियों/संघों की बैठक, इसके निर्देशानुसार समय-समय पर नियंत्रक संस्थाओं के पूंजी बाजर एक्सपोज़र से संबंधित मामलों पर चर्चा करने और वितीय बाजार के विकास में विभिन्न नियंत्रकों के बीच आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए होती रहती हैं। इन उप-समितियों द्वारा उठाये गये कदम वित्तीय एवं पूंजी बाजार के लिए उच्चस्तरीय समिति को आगे विचार करने के लिए प्रस्तुत किये जाते हैं।
हाल की गतिविधियों की समीक्षा में हाल ही में प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव के संबंध में अनियमितताएं और तत्काल कार्रवाईयों पर चर्चा हुई।
जी. रघुराज
उप महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2005-2006/885