वित्तीय बाज़ारों पर उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय बाज़ारों पर उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक
24 मई 2010 वित्तीय बाज़ारों पर उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक वित्तीय बाज़ारों पर उच्चस्तरीय समन्वय समिति (एचएलसीसीएफएम) की एक बैठक आज भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआइ), मुंबई में आयोजित की गई। डॉ. डी.सुब्बाराव, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बैठक की अध्यक्षता की। श्री अशोक चावला, वित्त सचिव; श्री आर.गोपालन, सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय्, भारत सरकार तथा अध्यक्ष, पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकार (पीएफआरडीए); डॉ. कौशिक बसु, मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार; श्री सी.वी.भावे, अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी); श्री जे.हरि नारायण, अध्यक्ष, बीमा विनियामक और विकास प्राधिकार (आइआरडीए); तथा वित्त मंत्रालय, भारतीय रिज़र्व बैंक और सेबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया। वित्तीय बाज़ारों पर उच्चस्तरीय समन्वय समिति वित्तीय क्षेत्र विनियामकों के बीच इंटरफेस के लिए एक उच्च स्तरीय मंच है। वित्तीय बाज़ारों पर उच्चस्तरीय समन्वय समिति ने विभिन्न समितियों और बाज़ार सहभागियों द्वारा की गई विभिन्न अनुशंसाओं, कंपनी बॉण्ड बाज़ार के विकास के लिए अब तक किए गए उपायों की समीक्षा की तथा अगली कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/1586 |