संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत किसी भारतीय कंपनी में विदेशी निवेश सीमा/ उच्चतम सीमा में बढ़ोतरी: मेसर्स एनएचसी फूड्स लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80581881
07 जनवरी 2014
को प्रकाशित
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत किसी भारतीय कंपनी में विदेशी निवेश सीमा/ उच्चतम सीमा में बढ़ोतरी: मेसर्स एनएचसी फूड्स लिमिटेड
7 जनवरी 2014 संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत किसी भारतीय कंपनी में भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स एनएचसी फूड्स लिमिटेड ने संविभाग निवेश योजना (पीआइएस) के अंतर्गत प्राथमिक बाज़ार और शेयर बाज़ारों के माध्यम से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा अपने ईक्विटी शेयरों और परिवर्तनीय डिबेंचरों की खरीद की सीमा को अपनी कुल चुकता पूँजी के 49 प्रतिशत तथा अनिवासी भारतीयों (एनआरआइ)/भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआइओ) द्वारा 24 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए अपने निदेशक बोर्ड के स्तर पर एक संकल्प और शेयरधारकों द्वारा विशेष संकल्प पारित किया है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1365 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?