अप्रैल – जून 2020 तिमाही के लिए राज्य सरकारों के बाजार उधार का सांकेतिक कैलेंडर
31 मार्च 2020 अप्रैल – जून 2020 तिमाही के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने राज्य सरकारों के परामर्श से घोषणा की है कि अप्रैल – जून 2020 तिमाही के लिए राज्य सरकारों और संघ राज्य क्षेत्र पुदुच्चेरी द्वारा कुल बाजार उधार की मात्रा ₹ 127205 करोड़ रहने की संभावना है। तिमाही के दौरान आयोजित की जाने वाली नीलामियों की साप्ताहिक सूची, उन राज्यों के नामों के साथ जिन्होंने अपनी सहभागिता और अस्थायी सांकेतिक राशि की पुष्टि की है, निम्नानुसार है:
उधार की वास्तविक मात्रा और सहभागिता करने वाले राज्यों के ब्यौरों की जानकारी वास्तविक नीलामी के दिन से दो/तीन दिन पहले प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से सूचित की जाएगी जो राज्य सरकारों की आवश्यकता, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 293 (3) के अंतर्गत भारत सरकार के अनुमोदन और बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगी। भारतीय रिज़र्व बैंक बाजार स्थितियों और अन्य संगत कारकों को ध्यान में रखते हुए गैर-विघटनकारी तरीके में नीलामियां आयोजित करने और तिमाही के दौरान एक समान उधार वितरित करने का प्रयास करेगा। राज्य सरकारों के परामर्श से नीलामी की तारीखों और राशि में संशोधन करने का अधिकार भारतीय रिज़र्व बैंक के पास सुरक्षित है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2166 |