बैंक नोटों पर लिखना/अंकित करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79960355
16 जुलाई 2015 को प्रकाशित
बैंक नोटों पर लिखना/अंकित करना
16 जुलाई 2015 बैंक नोटों पर लिखना/अंकित करना भारतीय रिजर्व बैंक के ध्यान में यह बात लाई गई है कि जनता और संस्थाओं द्वारा बैंकनोटों के वाटरमार्क विंडो पर संख्या, नाम या संदेश, आदि लिखा जाता है, जिससे बैंकनोट विरूपित हो जाते हैं। इस वाटरमार्क विंडो में सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण चिह्न होता है जिससे असली और नकली नोट के बीच के अंतर का पता चलता है। इस प्रकार के विरूपण से आम आदमी असली नोट की विशेषताओं की पहचान नहीं कर पाता है। अत: जनता से अनुरोध है कि वह ऐसा कुछ न करे जिससे नोट विरूपित हो जाए। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/152 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?