एफआइआइ/एनआरआइ/पीआइओ द्वारा संविभाग निवेश योजना के अधीन निवेश : पंजाब नेशनल बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
80509952
22 मई 2009
को प्रकाशित
एफआइआइ/एनआरआइ/पीआइओ द्वारा संविभाग निवेश योजना के अधीन निवेश : पंजाब नेशनल बैंक
22 मई 2009 एफआइआइ/एनआरआइ/पीआइओ द्वारा संविभाग निवेश योजना के अधीन निवेश : भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि पंजाब नेशनल बैंक में सकल विदेशी शेयर धारिता उसकी चुक्ता पूँजी के 18 प्रतिशत तक पहुंच गई थी अर्थात, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के लिए 20 प्रतिशत की क्षेत्रीय उच्चतम सीमा से 2 प्रतिशत कम हो गई थी। अत: विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआइआइ)/अनिवासी भारतीयों(एनआरआइ)/ भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआइओ) जिन्हें संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत अनुमति प्राप्त है उन्हें अब भारतीय रिज़र्व बैंक से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद ही इक्विटी शेयरों की आगे खरीद की अनुमति दी जाएगी।
अजीत प्रसाद |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?