पीआईएस के तहत एफआईआई द्वारा निवेश - आरबीआई - Reserve Bank of India
80466334
02 जुलाई 2007 को प्रकाशित
पीआईएस के तहत एफआईआई द्वारा निवेश
02 जुलाई 2007 पीआईएस के तहत एफआईआई द्वारा निवेश भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 जुलाई 2007 को अधिसूचित किया है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) अब पोर्टफोलियो निवेश योजना (पीआईएस) के तहत भारत में प्राथमिक बाजारों और स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से निम्नलिखित कंपनियों के इक्विटी शेयर और परिवर्तनीय डिबेंचर उनके नाम के सामने दिखाई गई चुकता पूंजी की सीमा तक खरीद सकते हैं, क्योंकि इन कंपनियों ने निदेशक मंडल और अतिरिक्त साधारण सामान्य निकाय की बैठकों में इस आशय के प्रस्ताव पारित किए हैं।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/4 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?