संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश : र्स बॉम्बे रेयान फैशन्स लिमिटेड (बीआरएफएल) - आरबीआई - Reserve Bank of India
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश : र्स बॉम्बे रेयान फैशन्स लिमिटेड (बीआरएफएल)
20 मई 2009 |
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश : |
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अधिसूचित किया है कि मेसर्स बॉम्बे रेयान फैशन्स लिमिटेड (बीआरएफएय) अपने ईक्विटी शेयरों और परिवर्तनीय डिबेंचरों की विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) द्वारा खरीद की सीमा को संशोधित करते हुए अपनी कुल चुकता पूँजी के 40 प्रतिशत से 26 प्रतिशत करने पर सहमत हो गए हैं। कंपनी ने ऐसा करने के लिए अपने निदेशक बोर्ड स्तर पर एक संकल्प तथा अपने शेयरधारकों द्वारा एक विशेष संकल्प पारित किया है। |
अजीत प्रसाद |
प्रबंधक |
प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/1896 |