संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश : मेसर्स महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80568846
23 अगस्त 2013
को प्रकाशित
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश : मेसर्स महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड
23 अगस्त 2013 संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश : भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स महिंद्रा लाइफस्पेस् डेवलपर्स लिमिटेड (पूर्व में महिंद्रा गेस्को डेवलपर्स लिमिटेड) ने संविभाग निवेश योजना (पीआइएस) के अंतर्गत प्राथमिक बाज़ार और शेयर बाज़ारों के माध्यम से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) द्वारा अपने ईक्विटी शेयरों और परिवर्तनीय डिबेंचरों की खरीद की सीमा को अपनी कुल चुकता पूँजी के 49 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए अपने निदेशक बोर्ड के स्तर पर एक संकल्प और शेयरधारकों द्वारा विशेष संकल्प पारित किया है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/391 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?