विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा संविभाग निवेश योजना के अधीन निवेश : मेसर्स अर्शिया इंटरनेशनल लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80476301
29 जनवरी 2008 को प्रकाशित
विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा संविभाग निवेश योजना के अधीन निवेश : मेसर्स अर्शिया इंटरनेशनल लिमिटेड
29 जनवरी 2008
विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा संविभाग निवेश योजना के अधीन निवेश :
मेसर्स अर्शिया इंटरनेशनल लिमिटेड
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि संविभाग निवेश योजना (पीआइएस) के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआइआइ) अब भारत में प्राथमिक बाज़ार और शेयर बाज़ारों के माध्यम से मेसर्स अर्शिया इंटरनेशनल लिमिटेड के इक्विटी शेयर तथा परिवर्तनीय डिबेंचर खरीद सकते हैं। यह खरीद कंपनी की चुकता पूंजी के 49 प्रतिशत तक की जा सकती है क्योंकि कंपनी ने इस बारे में अपने निदेशक बोर्ड तथा अपनी असाधारण आम सभा की बैठकों में इस आशय के संकल्प पारित किये हैं।
अजीत प्रसाद
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/996
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?