संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत मेसर्स तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड में एफआईआई/एफपीआई को अब 24 से 49 प्रतिशत तक और एनआरआई को 10 से 24 प्रतिशत तक निवेश की सीमा बढ़ाई
01 जून 2017 संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत मेसर्स तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड में एफआईआई/एफपीआई को अब 24 से 49 प्रतिशत तक और एनआरआई को 10 से 24 प्रतिशत तक निवेश की सीमा बढ़ाई भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि संविभाग निवेश योजना (पीआईएस) के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई)/ विदेशी संविभाग निवेशक (एफपीआई) अब मेसर्स तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड की चुकता पूंजी में पहले की 24 प्रतिशत की डिफाल्ट सीमा के स्थान पर अब 49 प्रतिशत तक और अनिवासी भारतीय (एनआरआई) पहले की 10 प्रतिशत की डिफाल्ट सीमा के स्थान पर अब 24 प्रतिशत तक निवेश कर सकते हैं। रिज़र्व बैंक ने कहा है कि मेसर्स तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड ने अपने निदेशक मंडल के स्तर पर आवश्यक संकल्प पारित किए हैं और शेयरधारकों द्वारा एक विशेष संकल्प पारित किया गया है, जिसमें संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत निवेश की सीमा को 24 से 49 प्रतिशत तक बढ़ाने और एनआरआई निवेश सीमा को कंपनी की चुकता पूंजी में 10 से 24 प्रतिशत तक बढ़ाने पर सहमति बनी है। यह खरीद प्राथमिक बाज़ार और स्टॉक बाज़ारों के माध्यम से की जा सकती है। रिज़र्व बैंक ने यह फेमा, 2000 के अंतर्गत अधिसूचित किया है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/3248 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: