'कॉइर बोर्ड की हीरक जयंती" के अवसर पर ₹ 10 के सिक्के जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
80583191
17 जुलाई 2014 को प्रकाशित
'कॉइर बोर्ड की हीरक जयंती" के अवसर पर ₹ 10 के सिक्के जारी करना
17 जुलाई 2014 ''कॉइर बोर्ड की हीरक जयंती" के अवसर पर भारत सरकार द्वारा जारी उपरोक्त सिक्के भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही संचलन में डालेगा। इन सिक्कों के डिजाइन, आकार आदि के संबंध में ब्योरे भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग द्वारा 20 फरवरी 2014 को प्रकाशित भारत के राजपत्र में अधिसूचित किए गए हैं- भारत का राजपत्र- असाधारण- भाग II-खंड 3 - उपखंड(i)-सं 76 (संलग्न) यह सिक्के, भारतीय सिक्का-निर्माण अधिनियम 2011 के तहत वैध मुद्रा बने रहेंगे। इस मूल्यवर्ग के वर्तमान सिक्कें भी वैध मुद्रा बने रहेंगे । अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/123 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?