इंसेट लेटर "E" सहित ₹100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79841090
23 अक्तूबर 2012 को प्रकाशित
इंसेट लेटर "E" सहित ₹100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना
23 अक्टूबर 2012 इंसेट लेटर "E" सहित ₹100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के अंतर्गत डॉ. डी. सुब्बाराव, गवर्नर द्वारा हस्ताक्षरित ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा जिसके मुखभाग और पृष्ठभाग पर रूपया चिन्ह (₹) होगा और दोंनों संख्या पटलों में इंसेट लेटर 'E' होगा । साथ ही बैंक नोट के पृष्टभाग पर मुद्रण वर्ष 2012 अंकित होगा। अब जारी किये जानेवाले इन नोटों का डिजाइन सभी तरह से महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 के अंतर्गत पूर्व में जारी ₹100 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के समान ही होगा। बैंक द्वारा पूर्व में जारी ₹100 मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/685 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?