संख्या पटलों में "R" इनसेट लेटर वाले ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
80580181
08 मई 2014
को प्रकाशित
संख्या पटलों में "R" इनसेट लेटर वाले ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना
8 मई 2014 संख्या पटलों में "R" इनसेट लेटर वाले ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना भारतीय रिज़र्व बैंक, महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के अंतर्गत, बैंकनोट के अग्र तथा पृष्ठ भाग पर रुपये के प्रतीक चिन्ह (₹) सहित, डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर द्वारा हस्ताक्षरित ₹100 मूल्यवर्ग के बैंक नोट शीघ्र जारी करेगा। इन बैंक नोटों के दोनों संख्या पटलों में "R" इनसेट लेटर, तथा पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष '2014' अंकित होंगे। जारी किये जानेवाले इन नोटों की डिज़ाइन सभी तरह से महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के अंतर्गत पूर्व में जारी ₹100 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों के समान होगी। बैंक द्वारा पूर्व में जारी ₹100 मूल्यवर्ग के सभी बैंकनोट वैध मुद्रा रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/2170 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?