'स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती" के अवसर पर ₹ 5 के सिक्के जारी करना
15 जुलाई 2013 ''स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती" के अवसर पर ₹ 5 के सिक्के जारी करना भारत सरकार द्वारा जारी उपरोक्त सिक्के भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही संचलन में डालेगा। इन सिक्कों का डिजाइन, आकार, इत्यादि संबंधी ब्यौरा भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2011 के निम्न उल्लिखित भारत के राजपत्रों में अधिसूचित किया है-
इन राजपत्रों को नीचे दर्शाये हुए 'लिंक' पर पाया जा सकता है- http://egazette.nic.in>search gazette>advanced search यह सिक्के, भारतीय सिक्का-निर्माण अधिनियम 2011 के तहत वैध मुद्रा बने रहेंगे। इस मूल्यवर्ग के वर्तमान सिक्के भी वैध मुद्रा बने रहेंगे । सुचेता वाझकर प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/93 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: