इन्सेट लेटर ‘R’ सहित ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
इन्सेट लेटर ‘R’ सहित ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना
03 फरवरी 2017 इन्सेट लेटर ‘R’ सहित ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी शृंखला 2005 में ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट प्रचलन में लाएगा । डॉ. ऊर्जित आ. पटेल, गवर्नर के हस्ताक्षरयुक्त इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पैनलों में इन्सेट लेटर 'R’ होगा। पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष ‘2017’ अंकित होगा। ₹ 100 मूल्यवर्ग के इन बैंकनोटों के प्रचलित डिजाइन का समस्त स्वरूप महात्मा गांधी शृंखला 2005 के, पूर्व में जारी हुए बैंकनोटों जैसा रहेगा, जिनमें बैंकनोटों के संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंक, ब्लीड रेखाएँ, तथा बड़े आकार के पहचान -चिन्ह होंगे ।इन विशेषताओं सहित ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट (इन्सेट लेटर रहित) हांल ही में जारी किए हैं (देखें –प्रेस प्रकाशनी सं 2016-2017/1427 दिनांक 6 दिसंबर 2016)। ₹ 100 मूल्यवर्ग में रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी सभी बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2086 |