महात्मा गांधी शृंखला में संख्या पटलों में कैपिटल अक्षर "बी" के साथ 10 रुपये के नोट जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79516065
16 जनवरी 2001 को प्रकाशित
महात्मा गांधी शृंखला में संख्या पटलों में कैपिटल अक्षर "बी" के साथ 10 रुपये के नोट जारी करना
महात्मा गांधी शृंखला में संख्या पटलों में कैपिटल अक्षर "बी" के साथ 10 रुपये के नोट जारी करना
16 जनवरी 2001
भारतीय रिज़र्व बैंव , शीघ्र ही महात्मा गांधी शृंखला में दोनों संख्या पटलों में कैपिटल अक्षर "बी" के साथ 10 रुपये के नोट जारी करेगा, जिनपर गवर्नर डॉ. विमल जालान के हस्ताक्षर होंगे। इस परिवर्तन को छोड़कर, अब जारी किये जानेवाले 10 रुपये के नोट का डिज़ाइन इसके पहले महात्मा गांधी शृंखला में जारी किये गये डिज़ाइन के समान ही होगा। इससे पहले, बैंक द्वारा जारी किये गये विविध डिज़ाइन के 10 रुपये मूल्यवर्ग के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
पी. वी. सदानंदन
सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2000-2001/1032
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?