डॉ.वाइ.वी.रेड्डी, गवर्नर के हस्ताक्षर से महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 में दोनों संख्या पटलों में इनसेट लेटर `S` के 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
81665106
24 अक्तूबर 2008
को प्रकाशित
डॉ.वाइ.वी.रेड्डी, गवर्नर के हस्ताक्षर से महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 में दोनों संख्या पटलों में इनसेट लेटर `S` के 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करना
24 अक्टूबर 2008 डॉ.वाइ.वी.रेड्डी, गवर्नर के हस्ताक्षर से महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही दोनों संख्या पटलों में इनसेट लेटर ‘‘S’’ के साथ डॉ.वाइ.वी.रेड्डी, गवर्नर के हस्ताक्षर से महात्मा गांधी श्रंखला - 2005 में 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा। इनसेट लेटर में परिवर्तन के अलावा इस समय जारी किये जानेवाले इन बैंक नोटों की डिज़ाइन हर तरह से अतिरिक्त/नई सुरक्षा विशेषताओं सहित महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 में 24 अगस्त 2005 को जारी किये गये बैंक नोटों के समान होगी। रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किए गए 100 रुपये मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/556 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?