पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80509091
13 मई 2009
को प्रकाशित
डॉ. डी. सुब्बाराव, गवर्नर के हस्ताक्षर से महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 में दोनों संख्या पटलों में "L" इनसेट लेटर के 500 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करना
13 मई 2009 |
डॉ. डी. सुब्बाराव, गवर्नर के हस्ताक्षर से महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 |
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही दोनों संख्या पटलों में ‘L’ इनसेट लेटर के साथ डॉ. डी.सुब्बाराव, गवर्नर के हस्ताक्षर से महात्मा गांधी श्रंञखला - 2005 में 500 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा। इनसेट लेटर में परिवर्तन के अलावा इस समय जारी किये जानेवाले इन बैंक नोटों की डिज़ाइन हर तरह से अतिरिक्त/नई सुरक्षा विशेषताओं सहित महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 में 21 अक्तूबर 2005 को जारी किये गये बैंक नोटों के समान होगी। रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किए गए 500 रुपये मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। |
अजीत प्रसाद |
प्रबंधक |
प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/1852 |
प्ले हो रहा है
सुनें